enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नारायणी नम: सम्मान से सम्मानित हुईं मान्या पाण्डेय, अंतर्राष्ट्रीय कुस्ती खिलाड़ी बबिता फोगाट के द्वारा किया गया सम्मानित....

नारायणी नम: सम्मान से सम्मानित हुईं मान्या पाण्डेय, अंतर्राष्ट्रीय कुस्ती खिलाड़ी बबिता फोगाट के द्वारा किया गया सम्मानित....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- देश की सबसे छोटी लोक गायिका बाल कलाकार मान्या पाण्डेय को लोक संगीत में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए नेटवर्क 18 के द्वारा नारायणी नम: सम्मान से सम्मानित किया गया। नुर उस सबा भोपाल के सभागार में नारायणी नम: सम्मान का आयोजन प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग एवं अंतर्राष्ट्रीय कुस्ती खिलाड़ी बबिता फोगाट के मुख्य आतिथ्य की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें कला संस्कृति, व्यापार उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, शिक्षा, चिकित्सा, खेल, पर्वतारोही आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाली महिलाओं एवं युवतियों को नारायणी नम: सम्मान से सम्मानित किया गया। लोक कला एवं लोक कला संस्कृति के क्षेत्र से प्रदेश भर में लोक गायिका बाल कलाकार मान्या पाण्डेय को चुना गया था। इस अवसर पर नारियों के सम्मान में मान्या पाण्डेय के गीतों को सुनकर समारोह में उपस्थित सभी महिलाएं एवं दर्शक भावविभोर हो गए थेे। अंतर्राष्ट्रीय कुस्ती खिलाड़ी एवं भारत को अंतर्राष्ट्रीय कुस्ती के खेलों में पदक दिलाने वाली देश की ख्याति प्राप्त बबिता फोगाट ने मान्या पाण्डेय से चर्चा कीं और कहा कि जिस तरीके से मान्या पाण्डेय ने महज 12 वर्ष की उम्र में लोक संगीत के क्षेत्र में उपलब्धि हांसिल की है यदि इसी तरह परिश्रम करती रहीं तो आने वाले समयों में देश एवं अपने प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। उन्होने कहा कि बच्चों में बचपन से ही जिस भी विषय पर रुचि हो उसे उसी क्षेत्र की शिक्षा के लिए उत्पे्ररित करना चाहिए ताकि वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से कर सकें। सुश्री बबिता फोगाट ने कहा कि मांता-पिता को इस बात की जानकारी रहती है कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं। यदि बच्चे गलत रास्ता पर जाते हैं तो माता-पिता का यह कर्तव्य होता है कि वह उन्हें सही रास्ता दिखाएं। माता-पिता के सहयोग व संस्कार के बिना कोई बच्चा आगे नहीं बढ़ सकता। माता-पिता अपने बच्चों को सही संस्कार व सही रास्ता दिखाएं और बच्चे भी अपने माता-पिता के दिखाए रास्ते पर चलेंगे तो उनका भविष्य हमेंशा उज्जवल रहेगा।

Share:

Leave a Comment