भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मप्र विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। शुक्रवार को बजट सत्र के दसवें दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही महू कांड की गूंज फिर सुनाई दी। विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने आदिवासी युवती की मौत के मामले में आरोपितों पर एफआइआर न होने की बात को लेकर हंगामा कर दिया। बाला बच्चन, कांतिलाल भूरिया और सज्जन सिंह वर्मा, पाचेलाल मीणा ने सदन में मामला उठाया। हंगामा बढ़ते देख विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन की कार्रवाही प्रश्नकाल तक के लिए स्थगित कर दी।