enewsmp.com
Home सीधी दर्पण राज्यसभा सांसद ने टनल हादसे के मृतकों को दी गई संवेदना और सहायता

राज्यसभा सांसद ने टनल हादसे के मृतकों को दी गई संवेदना और सहायता

सीधी (ईन्यूज एमपी)- राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में विधानसभा चुरहट के धनहा उप स्वास्थ्य केंद्र में लोक सुराज दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मैं मोहनिया टनल में मृत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए संवेदना व्यक्त की गई साथ ही राज्यसभा सांसद द्वारा सांसद निधि से प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश सिंह चौहान, गजराज सिंह, कपूर चंद साहू, अमृतेश द्विवेदी, गंगा सिंह बघेल, सरपंच राजीव सिंह, सरपंच बदन सिंह, सरपंच रामपुर, सरपंच विजय सिंह, एवं उमाशंकर मिश्रा हीरा सिंह राजेंद्र पांडे, इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है जिसने एक साथ 15 15 लोगों की असमय मौत हो गई है हम उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और मृतकों के परिजनों के साथ हम और हमारी पूरी सरकार खड़ी है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा मृतकों के लिए कई घोषणाएं की गई है और उनके परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है मेरे द्वारा भी सांसद निधि से प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 10-10 हजार रुपए जाएंगे।

Share:

Leave a Comment