दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम रह गया है, तो उसे जल्द निपटा लें। दरअसल आने वाले दिनों में होली और कई प्रमुख त्योहार है। जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपका काम अटक सकता है। इस कारण आपको पैसों के लेन-देन संबंधित काम में परेशानी हो सकती है। रिजर्व बैंक के बैंकिंग कैलेंडर के मुताबिक, होलिका दहन के मौके पर कुछ प्रदेशों में 7 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। जिनमें देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, रांची और श्रीनगर शामिल हैं। वहीं, अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, भुवेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून और गंगटोक सहित कुछ शहरों में 8 मार्च को होली के कारण बैंक बंद रहेंगे। साथ ही 9 मार्च को बिहार में बैंकों का अवकाश रहेगा। मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? - 5 मार्च 2023: रविवार की छुट्टी - 7 मार्च 2023: देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। - 8 मार्च 2023: अगरतला, अहमदाबाज, आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून और गंगटोक में बैंकों का अवकाश रहेगा। - 9 मार्च 2023: होली की वजह से दिन बिहार में बैंक बंद रहेंगे। - 11 मार्च 2023: दूसरा (शनिवार) बैंक बंद रहेंगे। - 12 मार्च 2023: रविवार - 19 मार्च 2023: रविवार को बैंकों का अवकाश रहेगा। - 22 मार्च 2023: बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और श्रीनगर में बैंद बंद रहेंगे। - 25 मार्च 2023: चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। - 26 मार्च 2023: रविवर - 30 मार्च 2023: राम नवमी के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा। ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी बैंकों में छुट्टियां होने के बावजूद यूपीआई, नेट बैंकिंग और एटीएम की सेवाएं जारी रहेंगी। आप ऑनलाइन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।