enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बोरवेल में गिरी बच्ची का हुआ सफल रेस्क्यू ऑपरेशन सीएम ने जताई खुशी

बोरवेल में गिरी बच्ची का हुआ सफल रेस्क्यू ऑपरेशन सीएम ने जताई खुशी

छतरपुर (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश में 3 साल की एक बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई। करीब 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। एक ओर 5 JCB मशीनों से बोरवेल के समानांतर गड्‌ढा खोदा गया। दूसरी ओर बोरवेल में रस्सी डालकर भी उसे निकालने की कोशिश की जा रही थी। आखिरकार ये कोशिश रंग लाई। बच्ची ने रस्सी को पकड़ लिया तो उसे धीरे-धीरे ऊपर खींचकर निकाल लिया गया।

गांव के लटोरिया परिवार के खेत में रवि विश्वकर्मा अपनी पत्नी रोहिणी व अन्य मजदूरों के साथ मटर बीनने का काम कर रहे थे। पास ही उनकी बेटी खेल रही थी। वहां एक बोर है, जो चारे से ढंका हुआ था। नैंसी रेत के ढेर पर खेलते-खेलते बोर में गिर गई। उसे गिरता देख पास काम कर रहे परिजन और मजदूर दौड़े।

CM शिवराज सिंह ने जताई खुशी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोरवेल में गिरी नैंसी की मां से फोन पर बात की है। बच्ची को सकुशल निकालने के बाद सीएम ने खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट किया है कि यह हम सबके लिए अत्यंत खुशी की बात है कि छतरपुर जिले के ललगुवां गांव में बोरवेल में गिरी बेटी को सकुशल निकाल लिया गया है। इसमें सहयोग करने वाले जिला प्रशासन के सभी साथियों और नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

बच्ची के परिजन और ग्रामीण पूरे टाइम मौके पर डटे रहे। इस दौरान नैंसी की मां का रो-रोकर बुरा हाल था। अधिकारी लगातार उसे ढांढस बंधाते रहे। भरोसा देते रहे कि बच्ची को जल्द ही सकुशल निकाल लिया जाएगा और आखिरकार बच्ची को सकुशल बचा लिया गया।

Share:

Leave a Comment