enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन के लिए डीपीसी टली, दो साल की एक साथ होगी.....

राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन के लिए डीपीसी टली, दो साल की एक साथ होगी.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) के अधिकारियों के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) संवर्ग में चयन के लिए सोमवार को प्रस्तावित विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक टल गई है। संघ लोक सेवा आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग को इसकी सूचना देते हुए कहा है कि आगामी तिथि की सूचना जल्द दी जाएगी। विभाग ने एक साथ दो वर्ष 2021 और 2022 की डीपीसी प्रस्तावित की है।

प्रदेश में प्रतिवर्ष राज्य प्रशासनिक सेवा से आइएएस संवर्ग में चयन के लिए संघ लोक सेवा आयोग डीपीसी करता है। इस बार वर्ष 2021 के लिए उपलब्ध 19 पदों के लिए सोमवार को बैठक प्रस्तावित की गई थी। विभाग ने इसकी तैयारी करके प्रस्ताव समय पर भेज दिया था।

साथ ही वर्ष 2022 के लिए उपलब्ध आठ नियमित और छह संवर्ग पुनरीक्षण में प्राप्त पदों के लिए डीपीसी करना भी प्रस्तावित किया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि डीपीसी टलने के कारण अब दोनों वर्ष के पदों के लिए एक साथ बैठक हो सकती है।

वहीं, राज्य पुलिस सेवा से आइपीएस सवंर्ग में चयन के लिए भी गृह विभाग ने एक साथ दो वर्षों के प्रस्ताव भेजे हैं। यदि आयोग सहमत हो जाता है तो दोनों वर्ष के लिए उपलब्ध पदों पर अधिकारियों का चयन एक साथ हो जाएगा। हालांकि, आयोग की ओर से बैठक की अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।

Share:

Leave a Comment