सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नियमित दिनचर्या के अनुसार स्मार्ट सिटी रोड पर पौधारोपण करेंगे, इसके बाद कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में ग्रीन ब्रांड इंदौर कि लिस्टिंग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की वीसी में शामिल होंगे। इसके बाद मंत्रालय में अलग-अलग विभागों की बैठके लेंगे। बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह पारिवारिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। लोकसभा सांसद रीति पाठक सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत देवसर में विकास यात्रा में शामिल होंगी। सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल विकास यात्रा के दौरान सीधी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरिगवां नंबर 2, बढ़ौरा, तेन्दुआ, नौगवांदर्शन सिंह, नौगवांधीर सिंह में सभाएं करेंगे । धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम धौहनी विधानसभा क्षेत्र के करदा, कुसेड़ी, कुंदवार, बंधा, परसोहर मे सभाएं करेंगे।जबकि सीधी जिले के सिहावल विधायक पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सिहावल क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे । चुरहट विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी चुरहट विधानसभा क्षेत्र के कोष्टाकोठार, बड़ोखर बूसी चदैनिया, भेलकी 822, मोहनिया में विकास यात्रा कि सभाएं करेंगे। प्रशासनिक अमले कि बात करे तो कलेक्टर साकेत मालवीय जन सुनवाई लेंगे एवं प्रशासकीय गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव आर्टीटाक लेंगे साथ ही जन सुनवाई करेंगे।सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे जन सुनवाई एवं प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे।