सीधी ( ईन्यूज एमपी) मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ जिला शाखा सीधी की बैठक मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ जिला शाखा सीधी के अध्यक्ष आर एस गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई पूर्व में जारी एजेंडा अनुसार संगठन के पदाधिकारियों का परिचय एवं गत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन ,संगठन की सदस्यता पर चर्चा, संगठन के सुदृढ़ीकरण पर चर्चा, संगठन के संभागीय सम्मेलन हेतु रूपरेखा पर चर्चा ,संघ की समस्याओं पर चर्चा ,संगठन के कार्यालय की व्यवस्था पर चर्चा ,संघ की स्मारिका पत्रिका का प्रकाशन एवं अन्य बिंदु पर विचार विमर्श किए गए। बैठक में अवगत कराया गया कि जिला अधिकारियों की बैठक कलेक्टर के द्वारा आयोजित की गई है जिसके कारण संघ की बैठक में प्रारंभिक उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही ।जिसके कारण सदस्यों के अनुरोध पर बैठक को आधे घंटे के लिए स्थगित किया जाकर पुनः उसी स्थान पर एवं उचित एजेंडा पर कार्यवाही प्रारंभ की गई। उल्लेखनीय है कि बैठक वर्चुअल एवं भौतिक दोनों रूप से आयोजित की गई थी। माननीय डॉ रजनीश तिवारी पूर्व अध्यक्ष के द्वारा यह अपेक्षा की गई कि संगठन की कार्यवाही हेतु संघ के सचिव की उपस्थिति अनिवार्य होती है। इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर प्रेम लाल मिश्रा सचिव की न्यायालय में व्यस्तता के कारण उनकी सहमति से डॉक्टर डीके द्विवेदी सहायक संचालक अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग एवं उपाध्यक्ष को सचिव पद के निर्वहन हेतु अनुरोध किया गया। एजेंडा बिंदु पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष श्री गौतम के द्वारा कहा गया कि किसी भी संगठन की सक्रियता उसकी कार्यकारिणी पर निर्भर करती है तथा संगठन की शक्ति उसकी सदस्यता पर निर्भर करती है। इसलिए सर्वप्रथम आजीवन सदस्यता सदस्यता एवं सक्रियता पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है। प्रांतीय निकाय के निर्देश अनुसार आजीवन सदस्यता शुल्क रुपए 500 एवं सामान्य सदस्य ₹ 200 एवं अनुदान राशि निर्धारित की गई है। संभागीय सम्मेलन हेतु भी अंशदान की आवश्यकता होगी। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संगठन अपना खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कलेक्ट्रेट कैंपस सीधी में अथवा पंजाब नेशनल बैंक शाखा सीधी में खोला जाए। संघ के सक्रिय सदस्य डॉक्टर अरुण कुमार सिंह चौहान व्याख्याता को कार्यकारिणी में शामिल करने हेतु संघ के माननीय पूर्व अध्यक्ष एवं सलाहकार डॉ रजनीश तिवारी एवं माननीय अन्य सदस्यों के प्रस्ताव पर विचार किया गया। बैठक में डॉ नागेंद्र दुबे, डॉक्टर डी एन दुबे डॉक्टर अरुण कुमार सिंह चौहान श्री शिवानंद शुक्ला डॉ रजनीश तिवारी श्री लक्ष्मीकांत शर्मा श्री इंद्रसेन त्रिपाठी के द्वारा अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए।आगामी बैठक 25 फरवरी 2023को शाम 8:00 बजे वर्चुअल रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ डीके द्विवेदी के द्वारा किया गया। बैठक का समापन अध्यक्ष के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया।