सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नियमित दिनचर्या के अनुसार स्मार्ट सिटी रोड पर पौधारोपण करेंगे, इसके बाद कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में कायाकल्प के अंतर्गत 413 नगरी निकायों के सड़क सुधार कार्य योजना का अनुमोदन एवं सिंगल क्लिक से प्रथम किस्त का वितरण करेंगे। शाम को सीएम शिवराज सिंह चौहान दशहरा मैदान संत हिरदाराम नगर पहुंचेंगे जहां विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे,संत हिरदाराम नगर को 3m फ्लाईओवर का भूमि पूजन, प्रधानमंत्री आवास योजना भौरी का भूमि पूजन एवं सड़कों का भूमि पूजन करेंगे। बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह स्थानीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। लोकसभा सांसद रीति पाठक भी स्थानीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेगी। सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल विकास यात्रा के दौरान जमुनिहाकला, बमुरी, छुहिया,कोचिटा, सारोकला पोखडौर,में सभाएं करेंगे । धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम धौहनी विधानसभा क्षेत्र के सोनगढ गैवटा भुइमाड, करैल अमरोला केशलार रूदा, मझिगवा मे सभाएं करेंगे।जबकि सीधी जिले के सिहावल विधायक पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सिहावल क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे । चुरहट विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी चुरहट विधानसभा क्षेत्र के झलवार, ममदर, पडखुरी 587, पडखुरी 588, बडखरा 740, बडखरा 734, कुआ, अमरपुर में विकास यात्रा कि सभाएं करेंगे। प्रशासनिक अमले कि बात करे तो कलेक्टर साकेत मालवीय टीएल बैठक लेंगे एवं प्रशासकीय गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव आर्टीटाक लेंगे।सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे टीएल बैठक एवं प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे।