enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विधायक सीधी ने किया 406.42 लाख रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

विधायक सीधी ने किया 406.42 लाख रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जा रही विकास यात्रा 18 फरवरी को ग्राम पंचायत भेलकीखुर्द से प्रारंभ होकर करगिल, कुर्वाह, अमरवाह, नौढ़िया, डेम्हा होते हुए मोहनिया में समाप्त हुई। इस दौरान विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल द्वारा 406.42 लाख रुपये लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीण रत्नों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्री शुक्ल ने विगत दिवस ग्राम लहिया में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीधी विधानसभा क्षेत्र को दी गई सौगातों के लिए आभार व्यक्त किया है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने सीधी विधानसभा क्षेत्र में अधोसंरचना विकास को सदैव प्राथमिकता दी है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई आदि क्षेत्रों में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई। कल आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने सीधी विधानसभा क्षेत्र में 115 करोड़ 63 लाख रुपये लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 38 करोड़ 31 लाख रुपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया है। विधायक ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि मुख्यमंत्री जी ने सलैंहा से कुबरी मार्ग, सीधी के उत्तरी बाई पास को प्रशासकीय स्वीकृति तथा सिरसी एवं बमुरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की स्वीकृति दी है।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गरीब एवं वंचित वर्गों के कल्याण के लिए तत्पर है। कल आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा जिले के 10 हजार से अधिक हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण किया गया है। यह योजना भूमिहीनों के लिए वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी के पक्के मकान का सपना पूरा करेगी। हम आवास के लिए जमीन भी देंगे और पक्का मकान बनाने के लिए राशि भी देंगे। उन्होंने कहा कि जिनको अभी तक पट्टे नहीं मिले हैं वह आवेदन अवश्य कर दें। लाडली बहना योजना का उल्लेख करते हुए विधायक ने कहा कि यह योजना सामाजिक क्रांति का शंखनाद है। यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगी। विधायक ने कहा कि इस योजना के लिए 5 मार्च से आवेदन भरे जा रहे हैं, यह हमारी जिम्मेदारी है कि सभी पात्र बहनों को इस योजना का लाभ मिले। विधायक ने कहा कि शासन द्वारा सभी वर्गों के विकास के लिए जनहितैषी योजनाओं का संचालन हो रहा है, इन योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को सहजता से मिलना सुनिश्चित किया जाए। विकास यात्रा ऐसे ही छूटे हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। जनकल्याण में ही इसकी सार्थकता है।

यात्रा के दौरान विधायक सीधी श्री शुक्ल ने ग्राम पंचायत डेम्हा में 15.99 लाख रूपये, भेलकी में 16.29 लाख रूपये, एवं मोहनिया में 0.81 लाख रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसी प्रकार में डेम्हा में 8.63 लाख रूपये, मोहनिया में 19.16 लाख रूपये, अमरवाह में 61.54 लाख रूपये, करगिल में 26.37 लाख रूपये, कुर्वाह में 70.73 लाख रूपये, नौढ़िया में 126.26 लाख रूपये एवं भेलकी खुर्द में 60.64 लाख रूपये लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर विधायक द्वारा गोवंश की रक्षा तथा ऐरा प्रथा को समाप्त करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही नशा मुक्त समाज के स्थापना की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेन्द्र सिंह परिहार, सीईओ जनपद मान सिंह सैयाम, समाजसेवी गुरूदत्त शरण शुक्ल, सहित जनप्रतिनिधिगण संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment