सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रदेश सहित सीधी जिले में चल रही विकास यात्राओं के क्रम में कल शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अम्मलकपुर लहिया में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का हित लाभ एवं मुख्यमंत्री आवास अधिकार पत्र का वितरण करेंगे। साथ ही चुरहट विधायक की चल रही "शिव शक्ति सेवा संकल्प यात्रा" का समापन भी करेंगे। बता दें कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कल अपने एक दिवसीय दौरे पर सीधी पहुंच रहे हैं जहां वे विकास यात्रा के तहत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्टेट हैंगर भोपाल से विमान द्वारा सुबह 10:45 बजे प्रस्थान कर 11:25 पर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे 11:35 पर खजुराहो एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लहिया गांव में पहुंचेंगे जहां विकास यात्रा के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे मुख्यमंत्री दोपहर 2:05 पर सीधी जिले से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो के लिए उड़ान भरेंगे। कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि होंगे अध्यक्षता सीधी जिले की प्रभारी एवं जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की मंत्री मीना सिंह करेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद रीती पाठक, सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी, सिहावल एवं विधायक कमलेश्वर पटेल सहित जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह उपस्थित रहेंगे।