भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश शासकीय एवं स्वशासी चिकित्सक महासंघ के आह्वान पर गुरुवार को प्रदेश भर के 6 हजार डॉक्टर्स ने दो घंटे काम बंद रखा। इनमें भोपाल के 600 डॉक्टर्स शामिल रहे। इससे पहले बुधवार को डॉक्टर्स ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया था। महासंघ के प्रमुख संयोजक डॉ. राकेश मालवीय ने बताया कि अगर हमारी मांगें नहीं मांनी गईं, तो प्रदेश के करीब 10 हजार डॉक्टर्स शुक्रवार से हड़ताल पर चले जाएंगे। महासंघ डीएसीपी लागू करने, पुरानी पेंशन बहाली और मेडिकल वर्क में अधिकारियों की दखलंदाजी बंद करने की मांग कर रहा है।