enewsmp.com
Home सीधी दर्पण वाममोर्चा ने चुरहट तहसील में आंदोलन कर सौंपा ज्ञापन...

वाममोर्चा ने चुरहट तहसील में आंदोलन कर सौंपा ज्ञापन...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी एवं एम एल पी आई के संयुक्त तत्वावधान में 9फरवरी को एम एल पी आई नेता कामरेड वद्री मिश्रा और कामरेड आनंद पांडेय के नेतृत्व में 12 सूत्रीय विंदुओ का तहसीलदार के अनुपस्थि उनके रीडर को सौंपा गया !ज्ञापन की जानकारी देते हुए कामरेड आनंद पांडेय ने बताया कि 15000/रुपए प्रति माह से लेकर 25000/ प्रतिमाह नौजवानों को योग्यता नुसार भत्ता दिया जाय या रोजगार दिया जाय! महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 365 का काम व 500/रुपए प्रतिदिन मज़दूरी दी जाय! कोरोना काल में 40 प्रतिशत लोग गरीवी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे हैं व्यापक सर्वे करवा कर नये शिरे से चालिस प्रतिशत लोगों का नाम गरीवी रेखा में जोड़ा जाय ! प्रधानमंत्री आवास योजना में पिछले आठ सालों 1,30000 रुपये दिया जारहा है महंगाई के हिसाब से पांच लाख रुपए दिया जाय! मप्र शासन की भूमियों हर गांव में कवजा है माफियाओं से उक्त जमीन वापस ले कर भूमिहीनों को बांटी जाय, और वंदोवसत के दौरान हुये अवैध पट्टों की जांच कर अवैध पट्टों को निरस्त किया जाय! पांच एकड़ तक किसानों को सिंचाई हेतु मुफ्त विजली वह वाणसागर नहर से मुफ्त पानी दी जाय! उक्त कार्यक्रम को कामरेड आनंद पांडेय एवं वद्री मिश्रा के अतिरिक्त काम मानिक लाल साकेत , कामरेड इंद्रभान पटेल , कामरेड प्रमोद शुक्ला , कामरेड राजेश रत्नाकर ,ने संवोधित किया ! कार्यक्रम का संचालन कामरेड लालबहादुर पटेल ने किया !

Share:

Leave a Comment