सीधी (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वीसी के माध्यम से जैन समाज के गजरथ महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे, वीसी के माध्यम से ही जिला धार में निजी स्वामित्व की नवीन परिधान निर्माण इकाई का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री आज सिंगल क्लिक के माध्यम से सहरिया बैगा एवं भाजपा जनजाति के हितग्राहियों के खाते में आहार अनुदान की राशि का अंतरण करेंगे दोपहर बाद मुख्यमंत्री तेलंगाना पहुंचेंगे जहां सम्राट विक्रमादित्य उत्सव 2023 का शुभारंभ करेंगे। बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह संसद भवन दिल्ली एवं लोकसभा सांसद रीति पाठक भी दिल्ली में है। सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल आज सीधी विधानसभा के वनांचल क्षेत्र खाम्ह,माटा,सरेठी शहित कई गांवों में विकास यात्रा करेंगे । धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम धौहनी विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों में विकास यात्रा करेंगे। जबकि सीधी जिले के सिहावल विधायक पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल अपने क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगें । चुरहट विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी चुरहट विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा एवं पदयात्रा में व्यस्त रहेंगे। प्रशासनिक अमले कि बात करे तो कलेक्टर साकेत मालवीय सीएम के संभावित दौरे को लेकर तैयारी में व्यस्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव कानून व्यवस्था और सीएम के आगमन कि तैयारी में व्यस्त रहेंगे।सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे विकास यात्राओं का सुपरविजन करेंगें ।