enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सिहावल के ग्राम सजवानी,कैराई में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान संपन्न....

सिहावल के ग्राम सजवानी,कैराई में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान संपन्न....

सीधी (ईन्यूज एमपी )-सिहावल के ग्राम सजवानी,कैराई में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान संपन्न हुआ। पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने देश की संस्कृति जो कि दिल, संबंध और रिश्ते जोड़ने की संस्कृति है, उस संस्कृति पर बड़ा हमला किया जा रहा है, धर्म जाति अथवा भाषा के नाम पर समाज को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी संस्कृति और हमारे संविधान पर आज हमला किया जा रहा है। हम सबके सामने इसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी है ।
कि कैसा देश और कैसा प्रदेश हम आने वाली पीढ़ियों को सौंपना चाहते हैं।
कांग्रेस सरकार ने जनसामान्य को सस्ती बिजली देने का कार्य किया, किसानों का कर्जा माफ किया,100 रू. में 100 यूनिट बिजली दी, निराश्रित पेंशन में वृद्धि,सामूहिक विवाह की राशि 51 हजार रु की थी।साथ ही गांव गांव में गौशाला बनाने का व्यापक अभियान आरंभ किया था, जिसमें एक हजार गौ शालाएं तैयार कर मध्यप्रदेश की एक नई पहचान बनाई । किंतु भाजपा की सरकार ने गौशालाओं का सदुपयोग नहीं किया और आज भी निराश्रित गोवंश सड़कों पर घूम रहा है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है तथा किसान रात रात भर जाकर अपनी फसलों की रखवाली कर रहा है और गोवंश भी परेशान हो रहा है । इसके लिए भाजपा सरकार दोषी है।
श्री पटेल ने कहा कि 18 साल में शिवराज सिंह जी ने मप्र को आखिर दिया क्या है, बेरोजगारी दी, किसानों पर लाठिया दी, भ्रष्टाचार दिया और पूरे प्रदेश को अपराध का गढ़ बना दिया। जहां देखो वहीं महिला, युवतियां और बच्चियां अपराधियों का शिकार हो रही हैं। दुष्कर्म की घटनाओं ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। युवा रोजगार के लिए भटक रहा है, किसान को अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। पेट्रोल महंगा, डीजल महंगा, आवश्यक सामग्री महंगी की है।
विधायक श्री पटेल ने आगे कहा कि आज देश-प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने हैं, भाजपा की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान है। महंगाई चरम सीमा पर है, बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ते भ्रष्टाचार से नौजवान,किसान परेशान व बेहाल हैं। देश की सार्वजनिक संपत्तियों को केंद्र की भाजपा सरकार मनमाने ढंग से बेचने का काम कर रही है। यह जन-जन एवं राष्ट्र की संपत्ति है, इसे बेचने का अधिकार किसी को नहीं है।
देश की इन सभी जन विरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद श्री राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से पदयात्रा करके जन-जन को जागरूक करने के साथ भाईचारा को बढ़ाने का संदेश दिया है।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम सोच समझ कर उचित,अनुचित का निर्णय लें । देश की जनविरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दें ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री श्रीमान सिंह,जनपद सदस्य श्री इकबाल अंसारी, कांग्रेस नेता श्री रामदयाल पटेल सही त्रिस्तरीय पंचायत राज के प्रतिनिधि, आमजन एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment