सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के मारवाड़ क्षेत्र अंतर्गत छोटे बच्चों द्वारा गलती से जहरीले पेड़ के फलों का सेवन कर लिया गया जिसके बाद करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चों की तबियत खराब हो गई है और उन्हें इलाज के लिए मड़वास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि जिले की मड़वास अस्पताल में एक साथ आधा दर्जन से अधिक बच्चों को लेकर पहुंचे परिजनों के आते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया एक साथ आखिर इतने बच्चों की तबीयत कैसे खराब हो गई हर एक के मन में ही सवाल उठ रहा था परिजनों द्वारा फिर जानकारी दी गई कि बच्चों द्वारा जहरीले पेड़ (जेट्रोफा) जिसे आम बोलचाल में ग्रामीणों द्वारा रेडबिजौर कहां जाता है उसका सेवन कर लिए हैं जिससे इनकी हालत खराब हो गई है। फिलहाल अस्पताल में सभी बच्चों का इलाज जारी है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि यह आखिर रेडबिजोर का बीज कहां से आया और बच्चों ने इसका किस प्रकार से सेवन किया। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 6 से 7 बच्चे बीमार हैं, जो कि अलग-अलग घर से आते हैं। सभी बच्चे आसपास इकट्ठे होकर खेल रहे थे, तभी उन्होंने बादाम समझ कर जहरीले पौधे के फल का सेवन कर लिया गया है।