जबलपुर (ईन्यूज एमपी)-जबलपुर में सहकारिता विभाग में संयुक्त पंजीयक के तौर पर पदस्थ रीडर राकेश कोरी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुआ पकड़ा गया है। कार्रवाई लोकायुक्त ने की। सुरेश सोनी ने शिकायत की थी। बताया कि वे सेवा सहकारी समिति बरगी में सहायक समिति अधिकारी के पद पर थे। वरिष्ठ होने के बाद भी जूनियर को प्रमोट कर दिया गया। पद देने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी।