सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में एचडीएफसी बैंक की 20 ब्रांच का उद्घाटन करेंगे, सुरक्षित सीहोर अभियान का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे, संत रविदास जयंती कार्यक्रम दिनांक 8 फरवरी 2023 की तैयारी बैठक लेंगे, मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के संचालक मंडल की बैठक लेंगे, शाम को मध्य प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक लेंगे एवं भारत के बजट पर विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतीकरण होगा g20 कृषि कार्य समूह की पहली बैठक की तैयारी करेंगे, इसके बाद सीएम छत्तीसगढ़ रवाना होंगे जहां स्थानी कार्यक्रम में शामिल होंगे बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह संसद भवन दिल्ली एवं लोकसभा सांसद रीति पाठक भी लोकसभा सत्र दिल्ली में भाग लेंगी। सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल सीधी विधानसभा के ग्राम पंचायत गाड़ा बबन सिंह, गाड़ा लोलर सिंह, जोगीपुर बटौली एवं विजयपुर में विकास यात्रा मैं व्यस्त रहेंगे। धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम भी अपने विधानसभा में विकास यात्रा में व्यस्त रहेंगे, जबकि सीधी जिले के सिहावल विधायक पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल अपने क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगें । चुरहट विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी चुरहट विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा एवं पदयात्रा में व्यस्त रहेंगे। प्रशासनिक अमले कि बात करे तो कलेक्टर साकेत मालवीय टीएल बैठक के साथ-साथ विकास यात्रा सहित प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव कानून व्यवस्था।सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे टी एल बैठक एवं विकास यात्राओं का सुपरविजन करेंगें ।