भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- आदिवासी कन्या आश्रम भुईमाड मे संत रविदास जयंती पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई, कार्यक्रम की शुरुआत गुरु रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई, इसके बाद कन्या आश्रम की छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, जिसके बाद थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने हमेशा ही बाहरी आडंबरों का विरोध किया है और जात-पात के भेदभाव से ऊपर उठकर सभी धर्मो को एकता के सूत्र में पिरौने का कार्य किया है। ऐसे में आज हमारा दायित्व बनता है कि हम सब संत रविदास जी के दिखाए मार्ग पर चलकर जाति बंधनों व स्वार्थ का त्याग करके सच्चे हृदय से भगवान की पूजा और इंसानियत की सेवा करें, कार्यक्रम के समापन के बाद छात्राओं को थाना प्रभारी भुईमाड़ के द्वारा पेन एवं चाकलेट वितरण किया गया, इस दौरान भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बैस, प्रधान आरक्षक चालक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक विक्की सिंह, पंकज सिंह परिहार, अधीक्षिका उर्मिला सिंह,नरेंद्र सिंह प्रदीप बैस,विजय तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।