भोपाल (ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश शासन द्वारा नए वर्ष के पूर्व 18 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का उपहार दिया है इसमें सीधी जिले के वर्तमान और पूर्व के दो पुलिस अधीक्षक शामिल हैं।जारी आदेश में सीधी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव, सीधी जिले के पूर्व व रीवा जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक नवनीत कुमार भसीन एवं सीधी जिले मे पुलिस अधीक्षक रह चुके वर्तमान में सागर जिले में पदस्थ तरुण नायक शामिल है इन्हें उप पुलिस महा निरीक्षक बनाया गया है। बता दें कि मप्र शासन ने आज शुक्रवार को आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति सूची जारी की है, तीन अलग अलग जारी पदोन्नति आदेश में कुल 18 आईपीएस अधिकारियों के नाम हैं। गृह विभाग ने आज जो पदोन्नति सूची जारी की हैं उनमें 12 पुलिस अधीक्षक को उप पुलिस महा निरीक्षक बनाया है, एक उप पुलिस आयुक्त को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया है, एक सेनानी को उप पुलिस महा निरीक्षक बनाया है, दो उप पुलिस महा निरीक्षकों को पुलिस महा निरीक्षक बनाया है और दो पुलिस महा निरीक्षकों को अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक बनाया है। इन सभी अधिकारियों को शासन ने उच्च वेतनमान दिया है, जिस जगह ये IPS अधिकारी पदस्थ हैं वहीँ रहेंगे।