जबलपुर (ईन्यूज एमपी)- पति व बेटी के साथ अमेरिका से 23 दिसंबर को जबलपुर आई 38 वर्षीय महिला कोरोना की चपेट में आ गई है। कोरोना संक्रमण का पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। जिसके बाद महिला को उसके घर में आइसोलेट कर दिया गया। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए महिला के थ्रोट स्वाब के सैंपल लिए गए हैं। महिला और उसके स्वजन को घर से बाहर निकलने पर स्वास्थ्य विभाग ने रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक बिलहरी निवासी महिला पति व बेटी के साथ 23 दिसंबर को अमेरिका से लौटी थी। दंपती अमेरिका में इंजीनियर हैं। अमेरिका से आने के कुछ दिन बाद महिला सुर्दी जुकाम की चपेट में आ गई। कोरोना की आशंका के चलते स्वजन ने निजी वायरोलाजी लैब में जांच कराई। सैंपल की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण का पता चला। लैब द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी गई। जिसके बाद स्वास्थ्य अमला बिलहरी पहुंचा और महिला व उसके स्वजन को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए।