भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार (16 दिसंबर) को गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट देखी गई। सोने का भाव 53 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। वहीं, चांदी का भाव 66 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 24 कैरेट सोने की कीमत 53,885 रुपये है, जबकि चांदी का भाव 66,307 रुपये है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार शाम को 24 कैरेट सोना 53,894 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो शुक्रवार सुबह 53,885 रुपये तक आ गया। चांदी भी गुरुवार की तुलना में अगले दिन सस्ती हुई है। सोने-चांदी की कीमत ibjarates के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने का भाव 53,670 रुपये था। 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 49,358 रुपये पहुंच गया है। वहीं, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 40,413 रुपये पर आ गए हैं। इसके अलावा 585 शुद्धता वाला सोना 31,522 रुपये रहा, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 66,307 रुपये हो गई है। Ibja शनिवार, रविवार और केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के दिन रेट जारी नहीं करती है। 18 और 22 कैरेट गोल्ड गहनों के खुदरा रेट 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर जान सकते हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का रेट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। सोने में फरवरी 2023 की फ्यूचर ट्रेड 23 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 54,130.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है। सिल्वर मार्च 2023 की फ्यूचर ट्रेड 238.00 रुपये की गिरावट के साथ 67,580 रुपये के स्तर पर है। वहीं अमेरिका में सोना 1,781.60 डॉलर प्रति औंस के रेट पर है। जबकि चांदी का कारोबार 23.00 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेंड हो रहा है। सस्ता सोना खरीदने का मौका सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की तीसरी श्रृंखला रिटेल निवेशकों को सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर से खुलेगी। 23 दिसंबर तक इसमें पैसा निवेश किया जा सकता है। सॉवरेन बॉन्ड की चौथी सीरीज 6 से 10 मार्च के बीच खुलेगी। बता दें केंद्र सरकार की ओर से रिजर्व बैंक बॉन्ड जारी करता है।