(ईन्यूज एमपी)-पुष्य नक्षत्र और धनतेरस पर होने वाली खरीदारी के दौरान ग्राहकों को सोने और चांदी की ज्वैलरी का सही वजन मिले इसके लिए नापतौल विभाग ने पूरे प्रदेश में एक साथ ज्वेलर्स के यहां तौल कांटों की जांच की। विभाग ने प्रदेश के 750 सराफा व्यापारियों के यहां तौल कांटों की जांच की। इसमें से 187 तौल कांटे असत्यापित मिले। जबकि इन इलेक्ट्रानिक तौल कांटों का विभाग से सालाना सत्यापन कराना जरूरी होता है। लेकिन ज्वेलर्स तौल कांटों का सत्यापन नहीं करा रहे हैं और असत्यापित तौल कांटों से ज्वैलरी ग्राहकों को बेच रहे हैं। ऐसे में विभाग ने इन सभी सराफा व्यापारियों के खिलाफ 2500-2500 रुपए का जुर्माना किया है। यदि ज्वेलर्स जुर्माना जमा नहीं कराते हैं तो विभाग उनके खिलाफ कोर्ट जाएगा। सराफा बाजार में तौल के लिए क्लास टू के तौल कांटों का इस्तेमाल होता है। इसकी 200 रुपए सत्यापन फीस और केलिब्रेशन जांच मिलाकर करीब 500 रुपए लगते हैं। सराफा व्यापारी यह भी खर्च करने को तैयार नहीं है। रतलाम का सराफा बाजार प्रदेशभर में प्रसिद्ध है। यहां राजस्थान और गुजरात के ग्राहक भी सोने और चांदी की ज्वैलरी खरीदने के लिए आते हैं। सराफा एसोसिएशन ने जो धर्मकांटा लगा रखा है उसका ही सत्यापन नहीं कराया गया है। रतलाम सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष झमक भरगट का कहना है कि अधिकारी ही नहीं आते हैं। इलेक्ट्रानिक तौल कांटे वैसे भी बराबर चलते हैं। चेक व्यापारी खुद करते हैं। इससे विभाग से चेक कराने की जरूरत नहीं है। विभाग द्वारा जबरन व्यापारियों से जुर्माना वसूला जा रहा है।