सीधी (ईन्यूज एमपी)- काफी लम्बे समय के बाद आखिर आज जिला पंचायत सीधी को नया अध्यक्ष मिल ही गया।जी हां भाजपा समर्थित मंजू रामजी सिंह ने कांग्रेस कि मीनू केडी सिंह को पराजित कर दिया है। जिले में आज बड़ी सरगर्मी के बीच जिला पंचायत सीधी के अध्यक्ष पद का मतदान संपन्न हुआ, कलेक्टर, एडिशनल सहित जिले भर के थाना प्रभारियों कि मौजूदगी में जिला पंचायत सीधी के सभागार में संपन्न हुए मतदान में मंजू रामजी सिंह को 9 मत मिले जबकि मीनू केडी सिंह को 8 मत प्राप्त हुए और इस प्रकार भाजपा समर्थित मंजू रामजी सिंह 1 मतो से विजई हो गए हैं। लम्बी उठा पटक और दिग्गजों कि अनुभवी राजनीति के परिणामस्वरूप आज का परिणाम देखा गया। प्रदेश भर में जहां जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव पहले ही संपन्न हो गया था लेकिन दो विवादित वार्डो के कारण सीधी का चुनाव लेट हो गया और जब चुनाव हुआ तो पूरी बिसात ही उलटी पड़ गई और जिसे कांग्रेस का माना जा रहा था भाजपा ने उसे ही अपनी वैसाखी बना कर मैदान में उतारा और परिणाम सबके सामने है।