सीधी (ईन्यूज एमपी)- वर्तमान में चल रहे चुनावों के दौर में नशे के कारोबार मे तेजी देखी जा रही है, और अवैध नशे का कारोबार तेजी से अपने पैर फैला रहा है हालांकि समय-समय पर नशे के इस कारोबार पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है लेकिन मझौली और कमर्जी थाने नशे के कारोवार के जद में हैं। जी हां कमर्जी और मझौली थानों में अवैध शराब के साथ साथ अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स की बिक्री जोरों पर है युवा पूरी तरह से कोरेक्स के इस नशे में लिप्त है हालांकि समय-समय पर कार्रवाई होती रहती है लेकिन फिर भी इस अवैध नशे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। हाल ही में अभी दो अलग-अलग कार्यवाहियो में मझौली पुलिस द्वारा 240 सीसी नशीली कफ सिरप कोरेक्स जिसकी कीमत करीब ₹50000 है को जप्त किया है साथ ही चार आरोपी एवं दो मोटरसाइकिल अपने हिरासत में ली गई है दोनों कार्यवाही में आरोपियों पर एनटीपीसी एवं ड्रग एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर म जेल भेज दिया गया है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कमर्जी पुलिस कार्यवाही पूरी नही हुई है । सीधी जिले में कोरेक्स की खबर इन दिनों आम हो चुकी है करण की कहीं ना कहीं हमारे खाखी की भूमिका भी इस पूरे मामले में संदिग्ध रहती है मजाल क्या की खाखी अगर अपने पर उतर आए तो क्षेत्र में परिंदा भी पर नहीं मार सकता निश्चित ही कहीं ना कहीं सिस्टम या फिर महीना आड़े आता है । यंहा जरूरत है की समय रहते चिन्हित थानों पर पुलिस कप्तान अंकुश लगांयें अन्यथा इसी तरह कोरेक्स गांजा अबैध शराब का धंधा फलेगा और फूलेगा ।