सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ. आई.जे. गुप्ता ने बताया कि 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस प्रतिवर्ष स्वैच्छिक रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया। इस अवसर पर 14 जून से 13 जुलाई तक एक रक्तदान माह मनाया जाएगा। उनके द्वारा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को रक्तदान करने की शपथ दिलाई गई एवं समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर कर्मचारियों को शपथ लेने के लिए निर्देशित किया गया। जिला चिकित्सालय सीधी में भी रक्त दाता दिवस के अवसर पर सूरज सिंह द्वारा रक्त दान करने पर जिला अस्पताल आरएमओ डॉ. लक्ष्मण पटेल ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र सिंह द्वारा समस्त चिकित्सा विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों को रक्तदान करने की एक साथ शपथ दिलाई गई कि मैं अपना रक्त नियमित रूप से दान करूंगा भारत में रक्त की विशाल आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मैं यह भी वचन देता हूं कि मैं अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों, सहयोगियों और जनता को नियमित, स्वैच्छिक, अवैतनिक, रक्तदान करने की आवश्यकता के बारे में जागरूक करने का प्रयास करूंगा। इसके साथ-साथ मैं यह भी वचन देता हूं कि जब भी कभी किसी को रक्त की जरूरत होगी, मैं अपने खर्चे पर बिना किसी लोभ, लालच के जाति-धर्म के भेदभाव से मुक्त होकर रक्तदान करूंगा। मैं सतत प्रयास करूंगा ताकि रक्त की कमी से हमारे आसपास किसी की जान ना जाए।