सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव एक बार फिर आज औचक बहरी थाने के निरीक्षण में पहुंचे जहां उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है। जी हां बता दे कि मुकेश कुमार श्रीवास्तव अभी कुछ ही दिन पूर्व आधी रात को बाहरी थाने का निरीक्षण पर पहुंचे थे जहां उन्होंने थाने के समस्त दस्तावेज और व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और आज एक बार फिर बहरी थाने में औचक पहुंच गये जहां उन्होंने माफियाओं के खिलाफ सख्त होते हुए बहरी थाने की पूरी टीम को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि गुंडे अपराधियों एवं माफियाओं के खिलाफ सख्ती बरतें उन्होंने थाना प्रभारी पवन सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि 1 सप्ताह के भीतर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो और परिवर्तन देखने को मिले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सतत कार्यवाही जारी रहे और बहरी में किसी भी प्रकार के गुंडे बदमाश अपराधियों माफियाओं एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ने ना पाए। वर्तमान चुनावी परिस्थितियों को देखते हुए भी उन्होंने टीम को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की हिदायत दी गई है।