enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *सीधी- जंगल से इमारती लकड़ी की तस्करी करने के आरोपी, पहुंचे सलाखों के पीछे*

*सीधी- जंगल से इमारती लकड़ी की तस्करी करने के आरोपी, पहुंचे सलाखों के पीछे*

सीधी(ईन्यूज एमपी):-  जिले के संजय टाइगर रिजर्व एरिया के वन परिक्षेत्र मड़वास बफर जोन की टीम द्वारा जंगल से गीली लकड़ी काटकर अवैध रूप से परिवहन करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गत शनिवार को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है एवं लकड़ी की तस्करी में संलिप्त तकरीबन आधा दर्जन अन्य आरोपी फरार है। उपरोक्त के संबंध में वन विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र मड़वास अंतर्गत कुदारिया बीट में गत 28 मई को एक बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 3987 को संदिग्ध होने के कारण वन विभाग की टीम द्वारा गस्ती के दौरान सुबह तकरीबन 4 बजे खड़ा करवाया गया था। तत्पश्चात वन विभाग की टीम द्वारा उक्त वाहन की जांच की गई तो वाहन में साल का 10 नग गीला लट्ठा लोड पाया गया था। जिसमें प्रकरण क्रमांक 578/12 दिनांक 28 मई 2022 दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पाया गया कि अबैध रूप से परिवहन की जा रही शाल की इमारती लकड़ी बीट पश्चिम मड़वास से काटी गई है। मामले की सूक्ष्मता से जांच करने पर पता चला कि मेंढकी निवासी शिवशंकर यादव पिता बैजनाथ यादव मुख्य आरोपी है जो जंगल से इमारती लकड़ी की कटाई कर अबैध परिवहन करने का मुख्य सरगना है एवं दो अन्य आरोपी जो इसमें संलिप्त थे जिसमें रमेश पिता राजभान सिंह निवासी कुदारिया एवं राजेश पिता प्रेमलाल यादव निवासी मेंढकी को भा. वन अधिनियम 1927 की धारा 2, 26 (क) 14, 52 एवं वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 35 (6) 39 (0) , 51 के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मझौली में पेश किया गया। जहां से उक्त तीनों आरोपियों को 15 दिवस के रिमांड पर पडरा जेल भेज दिया गया है। वन विभाग की टीम ने इस मामले में फरार चल रहे तकरीबन आधा दर्जन अन्य आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश करने का आश्वासन दिया गया है। इस कार्यवाही और आरोपियों की गिरफ्तारी में परिक्षेत्र अधिकारी संजीव रंजन, आरक्षक संजय कुमार, बीट गार्ड रमाकांत तिवारी, राजबहोर पटेल, संदीप सोनी, महिला बीट गार्ड राजेश्वरी पनिका, एवं चालक गुलाब कुशवाहा की अहम भूमिका रही है।

 आरोपियों द्वारा नारायणपुर बैरियर को छतिग्रस्त कर वाहन पार किया गया था। जिसकी सूचना सुरक्षा श्रमिक द्वारा दी गई थी। गस्ती के दौरान वाहन का पीछा किया गया तो खडौरा में आरोपी वाहन खड़ा करके फरार हो गए। उक्त वाहन को टोचन करके रेंज में खड़ा किया गया। तत्पश्चात वाहन नंबर से पड़ताल शुरू हुई तो आरोपियों का पता चल गया। लेकिन नोटिस देने और बार बार बुलाने पर भी आरोपी रेंज कार्यालय नहीं पहुंचे। लिहाजा मुख्य सरगना का मोबाइल नंबर ट्रेस करवा कर बडी मुश्किल से घेरा बंदी करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अभी इस काम में संलिप्त आधा दर्जन आरोपियों को बहुत जल्दी सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

     संजीव रंजन, परिक्षेत्र अधिकारी मड़वास

Share:

Leave a Comment