सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रथम चरण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक सीधी श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजूलता पटले के कुशल मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मयंक तिवारी, निरीक्षक मनोज सोनी के नेतृत्व में प्रथम चरण के मतदान में लगे सेक्टर मोबाइल के अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में दिया गया प्रशिक्षण आगामी प्रथम चरण के चुनाव को निर्विध्न एवं शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन क्षेत्र को कई सेक्टर में बाट कर पुलिस ऑफिसरो की ड्यूटी लगाई जाकर अपने दिए हुये क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते हुऐ लॉ एंड आर्डर को सुचारू रखने और अपने क्षेत्र में होने वाली चुनावी गतिबिधियो को अपने जोनल ऑफिसर और ऊपर के सीनियर ऑफिसर को अवगत करते रहने और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर लॉ एंड आर्डर बनाये रखने के लिए उचित कार्यवाही करने सम्बधी प्रशिक्षण दिया गया। थाना कोतवाली, जमोडी, बहरी, मझौली, भुईमाड़ एवं कुसमी के बल जिनकी प्रथम चरण में सेक्टर मोबाइल में ड्यूटी लगी है उन्हें प्रशिक्षण दौरान चुनाव से पहले, चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद शांति व्वस्था को बनाये रखना, वोटिंग के दौरान शांति व्यवस्था को बनाये रखना की वोटर अपना वोट शांतिपूर्वक डाल सके, आम जनता में सुरक्षा तथा विश्वास का माहौल बनाना लगातार गस्त करते रहना मतदाताओ को निर्भय हो कर वोट देने में सक्षम बनाना, अपने को इस प्रकार तैयार रखे की अगर असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा की कोई कार्यवाही की जाती है तो मुस्तैदी से जवाब दे सके, उम्मीदरो की सुरक्षा पर ध्यान देना.पोलिंग बूथ पर अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था करना ताकि असमाजिक तत्वों द्वरा कोई गड़बड़ी न की जा सके. वोट डालते समय पक्ति में लगे लोगो पे ध्यान रखना की यो किसी तरह का गड़बड़ी न कर सके.