सीधी (ईन्यूज एमपी)-मझौली पुलिस द्वारा विवेचना करते हुए ताला में हुई अंधी हत्या का खुलासा कर दिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी कैलाश सेन पिता बृजवासी सेन उम्र 60 साल निवासी ताला ने दिनांक 5/6/2022 को थाना मझौली में सूचना दिया की मेरा लड़का आशुतोष सेन पिछले 3 दिन से लापता था जिसका शव राजेंद्र गुप्ता निवासी ताला के घर के पीछे पलाश के पेड़ में फांसी के फंदे में लटका हुआ है। उक्त सूचना पर पर थाना मझौली में मर्ग कायम कर जांच की गई, जांच में पाया गया कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक आशुतोष सेन की गला दबाकर हत्या की गई एवं सबूत (साक्ष्य)छुपाने के नियत से उसके शव को पलाश के पेड़ में फांसी के फंदे में लटका दिया गया है। मर्ग जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना मझौली में अपराध क्रमांक 501/22 धारा 302, 201 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान संदेही राजेंद्र प्रसाद गुप्ता पिता शिवनाथ गुप्ता निवासी ताला से विस्तृत रूप से पूछताछ की गई जिसने बताया कि मोबाइल के विवाद के कारण उसने मृतक आशुतोष सेन का गला दबाकर हत्या कर दी थी एवं उसकी लाश को अपने भतीजे के साथ मिलकर फांसी के फंदे में लटका दिया था। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार कर लेने से आरोपी की गिरफ्तारी कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। विवेचना कार्यवाही में इनकी रही अहम भूमिका- थाना प्रभारी मझौली उपनिरीक्षक दीपक बघेल, उपनिरीक्षक गंगा सिंह मार्को, सउनि गोपाल सिंह, एचसी महेंद्र पाटले , एच सी जयराम सैनी,आरक्षक दीपनारायण, आरक्षक धीरेन्द्र बागरी , आरक्षक अनूप पन्द्रों,आरक्षक तिलकराज सिंह, आरक्षक संजय , आरक्षक विक्रम की अहम भूमिका रही ।