enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- मुठिगवा में हुएं विवाद के आरोपियों को पुलिस ने पहुंचाया जेल....

सीधी- मुठिगवा में हुएं विवाद के आरोपियों को पुलिस ने पहुंचाया जेल....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- विगत दिनों जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुठिगवा ग्राम में हुए जमीनी विवाद के संघर्ष के आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है। गौरतलब है कि जमीनी विवाद के चलते परिवारिक विवाद ने इतना उग्र रूप धारण किया कि परिवार के ही लोग आपस में लड़ बैठे और इस लड़ाई में एक वृद्ध की जान चली गई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 05.06.2022 को थाना जमोड़ी अंतर्गत ग्राम मुठिगवा में पैतृक जमीन से रास्ता निकालने की बात को लेकर दोनो पक्षो मे लाठी डंडा ईंट पत्थर व राड से मारपीट करने के कारण घायलो को चोटे आई एवं उपचार के दौरान भागीरथी व्दिवेदी उम्र 75 साल निवासी मुठिगवा थाना जमोड़ी की मृत्यु हो गई जिस पर अपराध धारा 147, 148, 452,336, 294, 323, 506,307 ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की पता तलाश शुरू की गई एवम
आरोपी 1.सरस्वती पिता जमुनाराम व्दिवेदी उम्र 81 वर्ष साकिन मुठिगवा
2. संजय पिता संतोष व्दिवेदी उम्र 24 वर्ष
3. रासु पिता शिवनाथ व्दिवेदी उम्र 19 वर्ष साकिन मुठिगवा
4. नीतू व्दिवेदी पिता संतोष व्दिवेदी उम्र 18 साल निवासी मुठिगवा
5. अरिन पिता शिवनाथ व्दिवेदी उम्र 16 वर्ष साकिन मुठिगवा
6. गीता पति शिवनाथ व्दिवेदी उम्र 48 सात निवासी मुठिगवा
7. प्रिया पति संतोष व्दिवेदी उम्र 45 सात निवासी मुठिगवा
8. नीशू पिता संतोष व्दिवेदी उम्र 21 साल निवासी मुठिगवा
9.संतोष व्दिवेदी पिता सरस्वती व्दिवेदी उम्र 47 वर्ष
10. शिवनथ पिता सरस्वती व्दिवेदी उम्र 50 वर्ष
को गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवम वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है। मामले के दो अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी जमोड़ी उनि शेषमणि मिश्रा एवम जमोड़ी स्टाफ की विशेष भूमिका रही।

Share:

Leave a Comment