enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- निर्वाचन आयोग ने बदले चार मतदान केंद्र,देखें कहां हुआ संसोधन.......

सीधी- निर्वाचन आयोग ने बदले चार मतदान केंद्र,देखें कहां हुआ संसोधन.......

सीधी (ईन्यूज एमपी)- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी. के. पाण्डेय ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रिटर्निंग आॅफीसर जनपद पंचायत सीधी एवं मझौली के प्रस्ताव के अनुसार चार मतदान केन्द्र भवनों के परिवर्तन की अनुमति प्रदाय की गई है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित रिटर्निंग आॅफीसर को निर्देशित किया गया है कि संबंधित वार्ड/निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्येक अभ्यर्थी को लिखित में यथासमय शीघ्र सूचना दी जाय। संबंधित क्षेत्र वार्ड/निर्वाचन में सर्वसाधारण की जानकारी के लिए मुनादी करायी जाय। संबंधित पंचायत के सूचना फलक पर इस संबंध में सूचना प्रकाशित चस्पा की जाय।

उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 175 नवीन सेकेण्डरी भवन मड़वास कक्ष क्र. 1 से 175- कन्या माध्यमिक विद्यालय अतिरिक्त कक्ष दक्षिणी मड़वास को बनाया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 163 प्राथमिक पाठशाला भवन कसिहवा को बनाया गया है, 198- प्राथमिक शाला भवन अमहवा से 198- शासकीय हाई स्कूल जमुनिहा कक्षा को बनाया गया है तथा 107- पंचायत भवन खिरखोरी से 107 आंगनवाड़ी केन्द्र क्र. 3 खिरखोरी बनाया गया है।

Share:

Leave a Comment