enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गुढ़ सड़क हादसे में 30 घायल एक की मौत, संजय गांधी अस्पताल में चल रहा घायलों का उपचार....

गुढ़ सड़क हादसे में 30 घायल एक की मौत, संजय गांधी अस्पताल में चल रहा घायलों का उपचार....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी से नागपुर जा रही प्रधान बस सर्विस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सीधी निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति झल्लू सोंधिया की मौत हो गई है जबकि अभी तक 30 लोगों के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है मृतक सीधी जिले का रहने वाला है 60 वर्षीय बुजुर्ग है जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।

गौरतलब है कि सोमवार की शाम सीधी से नागपुर जाने वाली प्रधान बस सर्विस कि बस क्रमांक एमपी 17 पी 1351 गुड़ थाना के भदवार में सोलर प्लांट के पास एक कार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई बस कार से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें करीब 30 यात्री घायल हो गए हैं जबकि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है सभी घायलों का संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है हादसे के बाद मौके पर कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी अस्पताल एवं घटनास्थल पर पहुंचे जहां उनके द्वारा घायलों को रेश्क्यू के उपरांत संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया अस्पताल प्रबंधन से घायलों के उचित उपचार की बात कही गई।



बस हादसे में घायल हुए जिन घायलों को अस्पताल लाया गया है उनमें राहुल साहू पिता सुदामा निवासी शिवपुरवा, मानवती साहू पत्नी राहुल साहू, रामदयाल बैगा निवासी सीधी, श्यामकली सोंधिया निवासी सीधी, राजकुमार, हरेन्द्र सिंह नेमी, प्रदीप द्विवेदी, सुरेश गुप्ता, सल्लू, मुन्नीबाई, राकेश कुशवाहा आमिन, सर्वेश कोल, राजकुमार, हरिशंकर राठी, राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, सुशील रजक सेमरिया, शिवकुमार बैगा चितरंगी, दिनेश मिश्रा पिता रामचंद्र, रामविरेश पटेल पिता मंगलदीन पटेल निवासी कपुरी चुरहट, अमिता पटेल पति सुरेश निवासी कपुरी चुरहट, कुमारी चेतना यादव पिता रामायण प्रसाद यादव निवासी पचोखर चुरहट शामिल है।

Share:

Leave a Comment