सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव कानून व्यावस्था को दुरुस्त करने को लेकर कल रात भर नही सोये वह मुख्यालय छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र बहरी जा पहुंचे । दरअसल बीती रात पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना बहरी का औचक निरीक्षण किया गया,थाने के सभी दस्तावेजों को खंगाला गया एवं अधिकारियों कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। बता दें कि पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने, थानों कि व्यवस्था की सही जानकारी लेने एवं कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव इन दिनों काफी सक्रिय हैं, उन्होंने पूर्व में भी कहा था कि कार्यालय में नहीं बल्कि फील्ड में सक्रियता दिखेंगी और शायद यही वजह है कि रात करीब 2.30बजे पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव बहरी थाने के औचक निरीक्षण पर पहूचे जहां उन्होंने थाने का विधिवत निरिक्षण किया ,थाने के हवालात में कोई अनावश्यक तो नहीं बैठा है,थाने के रजिस्टर का निरीक्षण किया, साथ ही गस्त में लगे अधिकारियों कर्मचारियों कि जानकारी ली गई एवं गस्त में लगे कर्मचारियों को मौके पर जाकर सत्यापित किया गया एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले के सभी थानों में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था कायम करने थानों के रिकार्ड कि जांच एवं अधिकारियों, कर्मचारियों के कार्यों कि समीक्षा करने के उद्देश्य से अब यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।थानों का औचक निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया जाएगा।बहरी थाने के निरिक्षण में फिलहाल व्यवस्थाए संतोष जनक पाई गई है, थाने के रिकार्ड व गतिविधियां ठीक दिखी है, रिकार्ड कि जांच कर अधिकारियों कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। बतादें कि जिले के रामपुरनैकिन , कमर्जी , मझौली , कुशमी , भुइमाढ सहित अन्य थाने भी राडार पर हैं ।