enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर ने किया सिहावल के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण......

कलेक्टर ने किया सिहावल के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान द्वारा विकासखण्ड सिहावल में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री खान ने म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर द्वारा मतदान के लिए सामग्री वितरण तथा सामग्री वापसी की भी विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होने सामग्री वितरण तथा सामग्री वापसी के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं जिससे मतदान दलों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। उन्होने कहा कि इस वर्ष त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन मतपत्रों के माध्यम से किए जाने हैं। वर्षा का मौसम होने के कारण हमें इसको दृष्टिगत रखते हुए ही आवश्यक तैयारी रखनी होगी।

कलेक्टर ने मतगणना के दिन बारिश की संभावना को देखते हुए भवन के अंदर ही मतगणना की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए बारिश की संभावना को देखते हुए भवन के अंदर ही मतगणना की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि मतगणना की व्यवस्था जनपद पंचायत के वार्डों में अनुसार की जाए तथा कर्मचारियों एवं अभ्यर्थियों/एजेन्टों के आने-जाने की पृथक-पृथक व्यवस्था हो। कलेक्टर ने पूरे परिसर में सुरक्षा के आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर बी.के. पाण्डेय, उपखण्ड अधिकारी सिहावल नीलांबर मिश्रा, तहसीलदार माइकल तिर्की, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग डी.के. सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल अनिल तिवारी, नायब तहसीलदार आर.डी. साकेत, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग आर.के. मिश्रा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment