सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी अमिलिया उनि केदार परौहा के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले 2 आरोपियों को मोबाइल सहित किया गिरफ्तार। पुलिस के बताए अनुसार दिनांक 02/06/22 को फरियादी जीतेन्द्र कोल पिता महावीर कोल नि. कोरौली का उपस्थित थाना आकर इस आशय की जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24/5/22 को फरियादी अपने बुआ के घर ग्राम बहेरा तिलक के कर्यक्रम में गया था जहां कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रात करीबन 12:00 बजे अपने बुआ के घर में दरवाजा में साकर बंद कर घर कमरा के अंदर मोबाईल सिरहने रखकर सो गया था 25/5/22 के सुबह 05.00 बजे जगा देखा तो इसकी मोबाईल कोई अज्ञात बदमाश चुरा ले गया जिसकी रिपोर्ट पर थाना अमिलिया में अपराध क्रमांक 268/22 धारा 457, 380 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना सायबर सेल सीधी के मदद से पता चला के फरियादी का चोरी गया मोबाइल ग्राम बघौड़ी में चल रहा है जिसकी तस्दीक पर ग्राम बाघौड़ी जाकर देखा गया तो फरियादी का मोबाइल ग्राम बघौड़ी के रहने वाले रिंकू साकेत उर्फ़ डकैता साकेत पिता हरिलाल साकेत के पास से जिओ कम्पनी की मोबाइल मिली जिसमे फरियादी की की सिम लगी थी पूछताछ पर बताया कि मैं यह मोबाइल ग्राम कोरौली के रहने वाले रावेद्र साकेत पिता अहिबरन साकेत से 1500 रुपए देकर खरीदा हूं, जो सिम अपने मोबाइल में लगाकर चला रहा हूं वह मोबाइल घर में रखा हूं जो मौके से रिंकू उर्फ डकैता सकेत को साथ लेकर ग्राम कोरौली रावेद्र साकेत पिता अहिवरन साकेत के घर पहुंचकर रावेद्र साकेत से पूछताछ की गई जो जुर्म कबूल किया पृथक पृथक दोनों आरोपियों के मेमोरेंडम कथन लेख किए गए व गिरफ्तार किया जाकर दो नग मोबाइल जप्त कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है| उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. केदार परौहा सउनि ओपी मिश्रा, प्र.आर. रावेन्द्र परस्ते, म. प्र. आर. 289 ममता पाठक आर.महेंद्र तिवारी, संदीप चुतर्वेदी, अरुणेंद्र पटेल, प्रभात तिवारी,चालक आर. अखिलेश तिवारी, सै. रामसिया गुप्ता व सायबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा का कार्यवाही में अहम भूमिका रही ।