enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-वित्तीय अनियमितता पर सख्त हुए जिला पंचायत सीईओ,दोषियों के विरुद्ध कोतवाली सीधी में दर्ज हुई FIR.....

सीधी-वित्तीय अनियमितता पर सख्त हुए जिला पंचायत सीईओ,दोषियों के विरुद्ध कोतवाली सीधी में दर्ज हुई FIR.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी राहुल धोटे ने बताया कि म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के विकासखण्ड कार्यालय सीधी में पदस्थ कर्मियों के विरूद्ध वित्तीय अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की गंभीरता एवं मिशन में शून्य सहिष्णुता को दृष्टिगत रखते हुये संपूर्ण प्रकरण की जाॅच उनके निर्देशन में की गई। जाॅच उपरान्त वित्तीय अनियमितता, शासकीय राशि का धोखाधड़ी कर उपयोग एवं पदीय दायित्वों के दुरूपयोग करने के संबंध में अपराध सिद्ध होने पर म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग) के नियमों के तहत कार्यवाही हेतु प्रस्ताव कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में प्रारम्भिक रूप से दोषी पाये गये विकासखण्ड सीधी की तत्कालीन प्रभारी विकासखण्ड प्रबंधक शोभा सिंह, लाल बिहारी कहाॅर ग्राम बढ़ौना, शीलारानी कुशवाहा ग्राम मरसर, तीरथ कुशवाहा ग्राम मरसर, राजपति कुशवाहा ग्राम मरसर, तत्कालीन अध्यक्ष तथा सचिव मंजू स्व सहायता समूह ग्राम करूईखांड़़ एवं टी.डी. दीपांकर तत्कालीन बैंक मैनेजर एमजीबी पटपरा के विरूद्ध उक्त प्रकरण में संलिप्त होने पर सिटी कोतवाली सीधी में एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही मिशनकर्मी शोभा सिंह का अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करते हुये पद से पृथक किये जाने के आदेश कलेक्टर द्वारा दिया गया है।

Share:

Leave a Comment