सतना (ईन्यूज एमपी)- सतना की धार्मिक नगरी चित्रकूट में एक बड़ा हादसा टल गया। यहां सड़क पर दौड़ती एक कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि कार सवार बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक चित्रकूट के सड़क पर दौड़ती एक कार आग की लपटों से घिर गई। यह हादसा कामतानाथ-रघुवीर मंदिर मार्ग पर बुधवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे हुआ। कार धू-धू कर जलती रही और आग की लपटों को देख उस पर सवार रहे लोग धमाके की आशंका से डरे-सहमे अपनी जान बचा कर छिपे रहे। कार में लगी आग की ऊंची उठती लपटें रात के अंधेरे में भयावह नजर आ रही थी। लोगों ने पुलिस और नगर पंचायत को सूचना दी जिसके बाद दमकल वाहन ने पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। आग की लपटें तो बुझा दी गई लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। बताया जाता है कि महोबा से दर्शनार्थी चित्रकूट दर्शन करने आए थे। बुधवार की रात सभी 5 दर्शनार्थी चित्रकूट से वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार रघुवीर मंदिर की तरफ बढ़ी, कार से धुआं निकलने लगा। धुआं देख कर दर्शनार्थी नीचे उतर गए, इसी बीच आग की लपटों ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा शार्ट सर्किट की वजह से हुआ हो सकता है।