सतना (ईन्यूज एमपी)-रामनगर थाना क्षेत्र से एक बच्ची की गुमशुदगी के बीच जंगल में हड्डियां मिलने से हड़कंप मच गया है। कंकाल किसी बच्चे का होने की आशंका के बीच पुलिस ने उसे मेडिकल परीक्षण के लिए रीवा मेडिकल कालेज भेज दिया है। संदेह जताया जा रहा है कि लापता बच्ची को किसी जंगली जानवर ने अपना शिकार बनाया है।जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना की मर्यादपुर चौकी अंतर्गत सोनवर्षा गांव से लगे जंगल में सोमवार को हड्डियां पड़ी मिलने से हड़कंप मच गया। जिस क्षेत्र में हड्डियां मिली हैं वह क्षेत्र लकड़बग्घों का माना जाता है। ये हड्डियां उस वक्त पड़ी मिली हैं जब पुलिस और ग्रामीण रमेश केवट की 11 वर्षीय पुत्री आरती केवट की तलाश में परेशान थे। आरती रविवार को लापता हो गई थी। उसके माता-पिता जंगल मे तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे,उसी समय उनकी बेटी भी घर से गायब हो गई थी। वह मूक बधिर भी थी। कंकाल मिलने के बाद आशंका जताई जाने लगी है कि जंगल में पड़ी मिली हड्डियां उसी लापता बालिका की हो सकती हैं। उसे किसी जंगली जानवर ने अपना शिकार बना लिया है। मूक बधिर होने के कारण वह अपने बचाव के लिए आवाज भी नहीं लगा पाई होगी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कंकाल किसी मानव का है या नहीं, लेकिन उधर लापता बच्चे का भी पता नहीं चल सका है। लिहाजा उसके लकड़बग्घों का निवाला बनने की आशंका बढ़ गई है। पुलिस ने हड्डियों को जांच के लिए रीवा मेडिकल कालेज भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अगर रीवा में हुई जांच से भी नतीजा कुछ न निकला तो हड्डियों को मेडिको लीगल संस्थान भेजा जाएगा।