enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सपाक्स प्रत्याशी व भाजपा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष समेत 6 प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग ने किया अयोग्य, नही लड़ सकेंगे चुनाव....

सपाक्स प्रत्याशी व भाजपा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष समेत 6 प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग ने किया अयोग्य, नही लड़ सकेंगे चुनाव....

सतना (ईन्यूज एमपी)- अगला विधानसभा चुनाव आने के पहले निर्वाचन आयोग ने सतना जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले 6 अभ्यर्थियों को अयोग्य करार देते हुए उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। हालांकि चुनाव में इनकी परफॉर्मेंस भी कुछ खास नहीं थी।


हासिल जानकारी के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने सतना विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में सपाक्स प्रत्याशी रहे रामोराम गुप्ता समेत मैहर विधानसभा से संपूर्ण समाज पार्टी के उम्मीदवार रहे शिवम पांडे शिब्बू, रामपुर बाघेलान विधानसभा से राष्ट्रीय संयुक्त समाज पार्टी के उम्मीदवार रहे पंकज सिंह, रामपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे प्रशांत पांडे, नागौद विधानसभा से अखिल भारतीय अपना दल की उम्मीदवार रहीं फूलन देवी बागरी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार रहे राजेंद्र जायसवाल शामिल हैं। ये सभी अब आगामी 3 साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान चुनाव लड़ने वाले 6 प्रत्याशियों को भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है। साथ इनके अगले तीन साल तक किसी भी प्रकार के चुनाव लड़ने में रोक लगा दी है। इन सभी को लगातार सूचित किए जाने के बाद भी व्यय लेखा जमा नहीं करने पर 3 साल के लिए चुनाव लड़ने के लिए निरर्हित घोषित कर है। अब ये लोग मार्च 2025 तक कोई चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

Share:

Leave a Comment