enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एनएलआइयू में दस विद्यार्थी हुए कोरोना पाजिटिव, मचा हड़कंप......

एनएलआइयू में दस विद्यार्थी हुए कोरोना पाजिटिव, मचा हड़कंप......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- राजधानी के राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआइयू) में कोरोना बम फूट गया। यहां पर दस विद्यार्थियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यह जानकारी सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। विवि के छात्रावास में रह रहे कुछ विद्यार्थियों को करीब चार-पांच दिन से सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत थी, लेकिन कोई एहतियात नहीं बरती जा रही थी। विवि में कोविड गाइडलाइन का पालन भी नहीं हो रहा। जब धीरे-धीरे विद्यार्थियों के बीमार पड़ने की संख्या बढ़ने लगी तो रविवार को कोविड टेस्ट कराया गया। इसमें से दस दस विद्यार्थी कोविड पाजिटिव पाए गए। ये सभी विद्यार्थी छात्रावास में रह रहे थे। यहां पर तकरीबन 300 विद्यार्थी है। ऐसे में अन्य विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमित होने का डर सता रहा है।

विद्यार्थियों का कहना है कि इतनी संख्या में विद्यार्थियों के कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद भी विवि प्रबंधन सर्तकता नहीं बरत रहा है। साथ ही विद्यार्थी भी टेस्ट कराने में आगे नहीं आ रहे हैं। उन्हें डर है कि वे संक्रमित पाए गए तो उन्हें क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।

यहां पर यह बता दें कि एनएलआइयू में 15 मई से ग्रीष्मावकाश शुरू होने वाले हैं। ऐसे में भी विद्यार्थी घर जाने की तैयारी में हैं। अगर वे संक्रमित पाए गए तो उन्हें छात्रावास में अलग कमरे में रहना पड़ेगा। रविवार को मेडिकल टीम ने विद्यार्थियों का रैपिड एंटिजन टेस्ट किया है। इसके बाद विद्यार्थी आरटीपीसीआर भी कराने की मांग करेंगे। इस संदर्भ में कुलपति वी विजय कुमार का कहना है कि विवि को कुछ बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद उनका कोविड टेस्ट कराया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment