enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अब टूट जाएगा भाजपा का प्रदेश कार्यालय,30साल पुराने दीनदयाल परिसर कि जगह बनेगा.....

अब टूट जाएगा भाजपा का प्रदेश कार्यालय,30साल पुराने दीनदयाल परिसर कि जगह बनेगा.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी) भाजपा की संघर्ष यात्रा का साक्षी रहा पंडित दीनदयाल परिसर कुछ ही दिनों में टूट जाएगा। लगभग तीस साल पहले भाजपा के संस्थापकों में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा और कैलाश जोशी ने पंडित दीनदयाल परिसर यानी प्रदेश भाजपा कार्यालय का निर्माण करवाया था, तब देश के अन्य राज्यों में ऐसा भव्य कार्यालय भवन नहीं था। भाजपा अब इसकी जगह हाईटेक बिल्डिंग बना रही है।


भाजपा की नई बिल्डिंग में अत्याधुनिक सुविधाएं सहित पार्किंग, बड़े आडिटोरियम, कांफ्रेंस हाल, कम्युनिकेशन सेंटर, आडियो- वीडियो स्टूडियो, हाईटेक लाइब्रेरी, काल सेंटर, वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए अत्याधुनिक कक्ष जैसी सुविधाएं रहेंगी।


नए भवन के निर्माण का रास्ता साफ होता देख भाजपा ने जिला प्रशासन से आरटीओ बिल्डिंग किराए पर ले ली है। जल्द ही भाजपा का प्रदेश कार्यालय आरटीओ भवन में शिफ्ट कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने आरटीओ भवन का भ्रमण कर जायजा लिया।

इधर, पार्टी दीनदयाल परिसर में लीज पर दी गई दुकानों और व्यावसायिक परिसर को खाली करवाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर रही है। पार्टी का लक्ष्य है कि विधानसभा चुनाव 2023 से पहले नए भवन का निर्माण पूर्ण कर लिया जाए। फिलहाल भाजपा का कार्यालय पार्टी के लिए छोटा पड़ने लगा है। नए भवन में पार्टी पदाधिकारियों के लिए अलग से कक्ष सहित मोर्चा और प्रकोष्ठ के लिए भी अलग-अलग कक्ष तैयार किए जाएंगे।


पार्टी सूत्रों के अनुसार भवन निर्माण की बड़ी कंपनियों से पार्टी ने प्रस्ताव मांगे हैं। उनके प्रस्ताव आने के बाद इसकी निर्माण एजेंसी को फाइनल किया जाएगा। नए भवन में आवासीय व्यवस्था भी होगी। पार्टी के कुछ पदाधिकारी कार्यालय परिसर में ही रहते हैं। खासतौर पर वे पूर्णकालिक कार्यकर्ता, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भाजपा में आते हैं, उनके निवास की व्यवस्था भी यहीं होगी।

वास्तु पर केंद्रित होंगी सारी तैयारियां

पार्टी इस तैयारी में है कि प्रदेश कार्यालय के नए भवन ऐसा होना चाहिए कि उसमें कोई वास्तुदोष न हो। इसकी वजह यह है कि पिछली बार जब नया भवन बना था तो भाजपा चुनाव हार गई थी। यही वजह है कि पार्टी के नेता वास्तु के मुताबिक ही भवन निर्माण की डिजाइन फाइनल करना चाहते हैं।

Share:

Leave a Comment