सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)- सिंगरौली के गनियारी में स्थित अनुसूचित जनजाती छात्रावास में अधिक्षक ने 1 मई से छात्रओं को दिए जाने वाले भोजन व नाश्ता को बंद करने का फरमान जारी कर दिया। इस आदेश के बाद छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही छात्राओं में रोष व्याप्त है। छात्राओं ने कहा कि अभी मई और जून तक एग्जाम और क्लास है, ऐसे में हम लोग भोजन व नाश्ता के लिए कहां जाएंगे। नाराज छात्राओं ने डीएम के दफ्तर पहुंचकर नाराजगी जाहिर करते हुए भोजन व नाश्ता की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन करने की मांग की है । वहीं छात्रावास की छात्राओं की मांग के समर्थन में राष्टीय अनुसूचित जाति जन जाती युवा संघ सिंगरौली इकाई के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने भी सिंगरौली डीएम राजीव रंजन मीणा से छात्रावास में भोजन व नाश्ता की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए जाने की मांग की है।