enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का खुलासा, आठ आरोपी हिरासत में बरामद हुई 22 मोटरसाइकिलें.....

पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का खुलासा, आठ आरोपी हिरासत में बरामद हुई 22 मोटरसाइकिलें.....

सतना (ईन्यूज एमपी)-सतना समेत विंध्य क्षेत्र के जिलों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ने में सतना पुलिस ने सफलता हासिल की है। सतना पुलिस ने गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 22 बाइकें बरामद की हैं। गिरोह का एक सदस्य अभी भी फरार है।

सतना पुलिस के हाथ लगी इस बड़ी कामयाबी का खुलासा एसपी धर्मवीर सिंह ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। एसपी ने बताया कि दो पहिया वाहन चोरी कर उसकी पहचान मिटा कर बेचने का काम करने वाले बाइक चोर गिरोह के 8 सदस्यों को सतना पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। इस टीम में टीआई कोलगवां डीपी सिंह, टीआई कोतवाली एसएम उपाध्याय, टीआई सिविल लाइन अर्चना द्विवेदी, सिंहपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी, विजय त्रिपाठी और एएसआई अनुज सिंह शामिल किए गए थे।


एसपी ने बताया कि आरोपियों में से एक चिराग उर्फ पवन साकेत निवासी टिकुरिया टोला सतना शहर में बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस टीम एक्टिव हुई। पवन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह वाहन चोर गैंग का सदस्य है। उसने पुलिस को बताया कि सतना, रीवा, सीधी में उसके साथी वाहन चुराते थे और बेचने के लिए देते थे। वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर नष्ट कर दिए जाते थे ताकि उनकी पहचान न हो सके।


पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी हरीश साकेत निवासी मैदानी रीवा फरार है। आरोपियों के पास से 17 लाख 80 हजार रुपए मूल्य की 22 बाइकें बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों में चिराग उर्फ पवन साकेत निवासी टिकुरिया टोला सतना, संजय चौधरी पिता रामराज निवासी टिकुरिया टोला, साहिल यादव पिता प्यारेलाल निवासी बजरहा टोला, अजमत अली पिता जुम्मन शाह निवासी खड्डी खुर्द सीधी, शागिर अली पिता जमील शाह निवासी घोघर रीवा, महेंद्र कुशवाहा पिता मोतीलाल निवासी मोहिनी सीधी, जसपी साहू पिता काशी प्रसाद निवासी खरवाही अमरपाटन और संदीप पांडेय उर्फ कोहिनूर पिता कमलेश निवासी मेहुती सतना शामिल हैं।

Share:

Leave a Comment