enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश *मौत के मुआवजे पर गबन, निलंबित हुए नाजिर व पटवारी.....*

*मौत के मुआवजे पर गबन, निलंबित हुए नाजिर व पटवारी.....*

सतना(ईन्यूज एमपी)-बेटी की मौत पर शासन की तरफ से मिलने वाली मुआवजा राशि में गबन करने के मामले में कलेक्टर ने नायब नाजिर को निलंबित कर दिया है। इसके पूर्व हलका पटवारी को एसडीएम भी निलंबित कर चुके हैं।

सतना की मझगवां तहसील के नाजिर मनोज अहिरवार सहायक ग्रेड 3 ने हलका पटवारी रवि साकेत के साथ मिलकर मृत्यु पर दी जाने वाली मुआवजा राशि मे गबन कर लिया था। हितग्राही का खाता नंबर बदलकर पटवारी और नाजिर ने राशि दूसरे व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दी थी। साथ ही इस रकम में से 2 लाख रुपए हड़प लिए गए थे।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नाजिर मनोज अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं इसी मामले में एसडीएम मझगवां पीएस त्रिपाठी ने पटवारी रवि साकेत को भी सस्पेंड किया है।

बता दें कि ग्राम निवासी चंद्रभान सिंह की पुत्री दिव्यांशी की पानी में डूबने से 13 मार्च 2021 को मृत्यु हो गई थी। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत निकटतम वारिस चन्द्रभान सिंह को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई थी। किंतु नायब नाजिर ने पटवारी के साथ मिलकर चंद्रभान सिंह के खाता नंबर में काट-छांट कर दी।

उसके बजाय अन्य व्यक्ति दद्दू सिंह का खाता नंबर लिख कर यह सहायता राशि उसके खाते में जमा करा दी थी। गड़बड़ी पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने एसडीएम मझगवां पीएस त्रिपाठी को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।

Share:

Leave a Comment