enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भोपाल में आज अमित शाह का मेगा शो, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया पहुंचे

भोपाल में आज अमित शाह का मेगा शो, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया पहुंचे

भोपाल(ईन्यूज एमपी )- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज भोपाल आ रहे हैं। सुबह साढ़े दस बजे राजा भोज विमानतल पर उनका विमान उतरेगा। यहां स्टेट हैंगर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। केवल अति विशिष्ट व्यक्तियों और पास धारकों को ही स्टेट हेंगर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। बाकी सभी को 500 मीटर दूर ही रोका जा रहा है। उनकी अगवानी के लिए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री उषा ठाकुर, विश्वास सारंग, बृजेंद्र प्रताप सिंह, कमल पटेल, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, वित्‍त मंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री बिसाहू लाल सिंह स्‍टेट हैंगर पहुंच चुके हैं। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी स्‍टेट हैंगर पहुंचे हैं। कुछ देर पहलेे एयर इंडिया की फ्लाइट से पहुंचे दिल्ली से राजा भोज एयरपोर्ट से सिंधिया होटल के लिए हुए रवाना। सिंधिया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ जंबूरी मैदान में होने वाले वन समितियों के सम्मेलन में होंगे शामिल।

केंद्रीय गृह मंत्री के स्‍वागत के लिए पुलिस-प्रशासन ने व्‍यापक इंतजाम किए हैं। शाह के यहां तीन मुख्‍य कार्यक्रम हैं। वह सुबह 11 बजे केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी कानासैया में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद उनके दौरे का मुख्‍य कार्यक्रम जंबूरी मैदान पर होगा, जहां वह वन समितियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस की राशि वितरित करेंगे। इसके अलावा लिंक रोड-2 पर शिवाजी नगर से भाजपा मुख्‍यालय तक उनका रोड शो भी होगा। भाजपा मुख्‍यालय में वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह वापस दिल्‍ली रवाना हो जाएंगे

भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री के स्वागत की व्यापक तैयारी की है। पार्टी कार्यकर्ता राजाभोज विमानतल पर शाह की आगवानी करेंगे। विमानतल से शहर में प्रवेश करते और विभिन्न् स्थानों से निकलते हुए रास्ते में भी मंच लगाकर उनका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। शाह के सम्मान में पार्टी कार्यालय को भी सजाया गया है। उधर, राजा भोज एयरपोर्ट एवं स्टेट हैंगर व आसपास की कालोनियों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गुरुवार को गांधीनगर पुलिस एवं सीआइएसएफ ने कालोनियों में नागरिकों से सतर्क रहने व संदिग्ध की सूचना देने की अपील की।


चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही है नजर, पुलिस ने रिहर्सल किया

शहर में केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा थ्री लेयर में होगी। इस दौरान करीब 20 आइपीएस अफसर समेत तीन हजार पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात होंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगे अफसरों ने गुरुवार को रिहर्सल किया और चप्पे-चप्पे का जायजा लिया। उन इलाकों में बैरिकेडिंग कर दी गई है, जहां से गृहमंत्री को गुजारना है। उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया से जंबूरी मैदान पर आयोजित वन समितियों के सम्मेलन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तो पुलिस महानिदेश सुधीर सक्सेना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलग-अलग स्थानों के प्रभारी एवं उच्चाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।


मंत्रियों की लेंगे बैठक

सम्मेलन के बाद अमित शाह प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां करीब एक घंटे रुकेंगे। इस दौरान प्रदेश के मंत्रियों, पदाधिकारियों और पार्टी के नेताओं की अनौपचारिक बैठक लेंगे। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाह कुछ टिप्स भी देंगे।

Share:

Leave a Comment