enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सावधान! मध्यप्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या फिर 50 के पार......

सावधान! मध्यप्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या फिर 50 के पार......

भोपाल (ईन्यूज एमपी न)। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बुधवार को 50 के ऊपर पहुंच गई। इसके पहले 11 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के 51 सक्रिय मरीज थे। अभी यह संख्या 58 है। इन सक्रिय मरीजों में 20 इंदौर में और पांच भोपाल में उपचाररत हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि इनमें एक छोड़ बाकी सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 14 संदिग्ध मरीजों का इलाज भी प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

प्रदेश में बुधवार को कोराना के 15 मरीज मिले हैं, इनमें नौ इंदौर के हैं। 7,771 सैंपलों की जांच में यह मामले सामने आए हैं। संक्रमण दर भी बढ़कर 0.1 प्रतिशत हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में सामने आई है। भोपाल में गुरुवार को 437 सैंपलों की जांच में कोरोना के तीन मरीज मिले हैं, जबकि बुधवार को एक मरीज ही मिला था। मंगलवार को 346 सैंपलों की जांच में कोई मरीज नहीं मिला था।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को मिले मरीजों में इंदौर में नौ, शिवपुरी में दो और भोपाल जबलपुर, कटनी और रायसेन में एक-एक मरीज शामिल है।

देश के कई राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या और संक्रमण दर दोनों में इजाफा हुआ है। ओमिक्रोन के एक्सई वैरिएंट के चलते मध्य प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन हकीकत में सिर्फ कागजी है। भीड़भाड़ में भी लोग मास्क नहीं लगा रहे है। ऐसे में कोरोना का खतरा बढ़ने का डर है। हमीदिया अस्पताल के छाती एवं श्वास रोग विभाग के विभागाधक्ष डॉक्टर लोकेंद्र दवे ने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है, उन्हें 60% तक तो कोरोना से पूरी तरह से सुरक्षा मिल जाती है। ऐसे में जिन्होंने टीका नहीं लगाया है उन्हें देरी नहीं करनी चाहिए।


प्रदेश में एक हफ्ते में मिले मरीज एवं सक्रमण दर

दिन-- मरीज-- संक्रमण दर

20 अप्रैल- 15-- 0.1

19 अप्रैल-- 6-- 0.08

18 अप्रैल-- 10-- 0.2

17 अप्रैल-- 5-- 0.07

16 अप्रैल-- 2-- 0.03

15 अप्रैल-- 13-- 0.2

14 अप्रैल -- 6-- 0.07

Share:

Leave a Comment