enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में वारदात,कर्मचारी की पत्थर पटक कर हत्या......

अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में वारदात,कर्मचारी की पत्थर पटक कर हत्या......

रीवा (ईन्यूज एमपी)- रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत बैजनाथ गांव में एक सीमेंट कंपनी के कर्मचारी की पत्थर पटककर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तड़ते हुए घायल को लेकर संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया है। सरे राह कर्मचारी की हत्या से इलाके में तनाव के हालात बन गए है।


फिलहाल गांव में चोरहटा थाना और नौबस्ता चौकी का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। अभी मृतक का शव मर्चुरी में रखा दिया गया है। अब आज बुधवार की दोपहर पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया होगी। चर्चा है कि मृतक गांव का प्रतिष्ठित व्यक्ति व अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री का कर्मचारी है। ऐसे में 20 अप्रैल को बवाल मच सकता है। क्योंकि मृतक के परिजन भारी आक्रोश में है।


मिली जानकारी के मुताबिक अरूणेन्द्र उर्फ अरूण मिश्रा पुत्र रामरंगीले मिश्रा (52) निवासी बैजनाथ गांव मंगलवार की शाम 7.30 बजे ड्यूटी पूरी कर अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री से घर लौट रहे थे। दावा है कि वे फैक्ट्री में हेल्पर के रूप में कार्यरत है। लेकिन लोकल होने के कारण जमीन संबंधी विवादों के प्रकरण को निपटाने के​ लिए कंपनी यहां-वहां भेजती रहती थी। जिससे
इलाके के लोग अरूणेन्द्र मिश्रा को जानी दुश्मन भी मानते थे।


पुलिस के मुताबिक कंपनी से लौटते ​समय अज्ञात आरोपियों ने पत्थर से ताबड़तोड़ प्रहार किए। जिससे सिर गंभीर चोट आई। जानकारी के बाद पुलिस को सूचना देकर परिजन घायल को लेकर सीधे एसजीएमएच लेकर पहुंचे, तभी अरूणेन्द्र मिश्रा की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कंपनी जमीन की नाप-जोख आदि के लिए भेजती थी। जिसके चलते लोग रंजिश रखते थे। इसी की वजह से हत्या कर दी गई।

Share:

Leave a Comment