enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करते समय सुपरफास्ट ट्रेन से कटे भाई-बहन........

स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करते समय सुपरफास्ट ट्रेन से कटे भाई-बहन........

सतना (ईन्यूज एमपी)-मुम्बई हावड़ा रेल मार्ग के जैतवारा स्टेशन पर हुए एक भीषण हादसे में भाई - बहन की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पार करते समय दोनो ट्रेन की चपेट में आ कर मौत का शिकार बन गए।

हासिल जानकारी के मुताबिक जैतवारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से ग्राम मेहुती निवासी रति पांडेय 21 वर्ष पुत्री शिरोमणि पांडेय तथा उसके छोटा भाई दीपक पांडेय 10 वर्ष की बुधवार को मौत हो गई। रति सतना के इंदिरा कन्या महाविद्यालय में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी।

बताया जाता है कि मेहुती निवासी किसान शिरोमणि पांडेय की तीन बेटियां पिंकी, रति और नेहा में से मृतका रति दूसरे नंबर की थी। भाई दीपक सबसे छोटा था। रति और नेहा दोनों इंदिरा कालेज में पढ़ने आती थीं। उनकी बड़ी बहन पिंकी भी मेहुती में ही थी। बुधवार को तीनों बहनें और भाई गांव से सतना आए थे। यहां से चारों डीएमयू पर सवार हो कर जैतवारा पहुंचे। स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद सभी लोग ट्रैक पार कर के बाहर निकलने लगे। बड़ी और छोटी बहन आगे निकल गईं, लेकिन रति और दीपक पीछे रह गए। वे ट्रैक के बीच में ही थे कि मानिकपुर तरफ से उसी ट्रैक पर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। भाई-बहन कुछ समझ पाते इससे पहले ही वे ट्रेन की चपेट में आ गए।

माता-पिता हुए बेसुध

ट्रेन गुजरने के बाद दोनों के क्षत विक्षत शव ट्रैक पर पड़े देख स्टेशन में उस वक्त मौजूद रहीं दोनों बहनें बदहवास होकर चीखने चिल्लाने लगीं। लोगों ने उन्हें संभाला और परिवार के लोगों को सूचना दी। हादसे की सूचना पर माता-पिता बेसुध हो गए।रेल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और उसने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share:

Leave a Comment