भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन सहित मालवा निमाड़ में हुईं हिंसक घटनाओं के मद्देनजर आज मंगलवार की सुबह 10 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. इस बैठक को राज्य की कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए बुलाई गई है. पुलिस और गृह विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक: सीएम के साथ बैठक में पुलिस और गृह विभाग के आला अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रूप से सीएस, डीजीपी, एसीएस होम,एडीजी इंटेलीजेंस,पीएस मुख्यमंत्री, ओएसडी मुख्यमंत्री योगेश चौधरी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे. ये बैठक मुख्यमंत्री निवास पर होगी. राम नवमी के दिन खरगोन में हुई थी हिंसक घटनाएं: खरगोन में रविवार की शाम को निकले चल समारोह पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया जिससे वहां भगदड़ मच गई. इस दौरान पुलिस की संख्या कम होने के कारण हिंसा भड़क गई. पुलिस ने काफी प्रयास किया हालात को संभालने का, लेकिन उपद्रवियों के सामने पुलिस असहाय दिखी. उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया. बाद में पुलिस ने किसी प्रकार चल समारोह फिर से शुरू कराया, लेकिन कुछ ही देर में हालात फिर बिगड़ गया. इसके बाद रातभर उपद्रिवयों ने शहर के कई हिस्सों में उत्पात मचाया. वहीं, इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा. दंगाइयों की पहचान कर ली गई है. सीएम ने कहा कि जितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाएगी. जिस घर से पत्थर चले, उन घरों को पत्थरों का ढेर बना देंगे : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सख्त लहजे में कहा कि जिस किसी ने भी पत्थर फेंककर प्रदेश की शांति भंग करने का प्रयास किया है, वे तैयार रहें. अब उनके घरों को पत्थर का ढेर बना दिया जाएगा. गृह मंत्री ने कहा कि खरगोन की घटना में अब तक 77 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अभी और लोगो की गिरफ्तारी होगी।